इंदौर।विश्व जागृति मिशन मंडल, द्वारा संगीतमय सुंदर कांड का आयोजन श्री जानकी नाथ रोकड़िया हनुमान मंदिर , वीआईपी रोड़ पर संपन्न हुआ।
आचार्य सुधांशु महाराज के शिष्यों द्वारा 2 मई को जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री आनपूर्णा मंदिर परिसर में शिव मंदिर में प्रात : 8.30 से रुद्रा अभिषेक होगा ।
मंडल के महामंत्री कृष्ण मुरारी शर्मा, दिलीप बडोले, अनिल शर्मा, विजय पांडे ने बताया कि लोक विख्यात संत आचार्य सुधांश महाराज जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा। इसकी तहत 30 अप्रैल को भजन संध्या 7.30 बजे चाणक्य पुरी चौराहा हनुमान मंदिर के सामने अन्नपूर्णा रोड़ पर होगी।
आज जानकीनाथ रोकड़िया हनुमान मंदिर परिसर में मंडल के सुरेश शर्मा, कृष्ण मुरारी शर्मा, स्वीटी शर्मा आदि की भजन मंडली ने सुंदरकांड का पाठ गाया। हनुमान चालीसा का पाठ, शिवाष्टक का पाठ, रामायण आरती, शिव आरती, हनुमान जी की आरती एवम सामूहिक प्रार्थना के साथ संगीत मय सुंदर कांड पाठ संपन्न हुआ। अंत में भोजन महाप्रसादी हुई।


