इंदौर । देश के सबसे बड़े राजपूत युवा संगठन श्री राजपूत करणी सेना (एकीकृत राजपूत युवा संगठन) में श्री सोनू ठाकुर को मध्यप्रदेश संगठन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सोनू ठाकुर को तीन वर्षों के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनित होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापसिंह कालवी एवं प्रधान संरक्षक प्रेमसिंह सांजू सहित करणी सेना के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी। सोनू ठाकुर ने सभी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह संगठन का काम पूरी ईमानदारी व निष्ठाभाव के साथ करेंगे।


