सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी*
इंदौर मेंे एरो सिटी की सौगात मिल सकती है। इसके लिए सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है और कहा है कि इंदौर एयरपोर्ट से पीथमपुर के बीच बनने वाले इकोनॉमिक कॉरिडोर पर एरोसिटी बनाई जानी चाहिए।
दरअसल, देश-दुनिया में बड़े एयरपोर्ट के पास एक ही जगह पर कई होटल, कॉन्फ्रेंस सेंटर आदि बनाए जाते हैं ताकि कारोबार की दृष्टि से आने वाले लोगों को शहर में जाने की जरूरत ना पड़े और उनके रुकने एवं व्यवसाय संबंधी काम एयरपोर्ट के आसपास से ही कर सकें और इसे ही सामान्य तौर पर एरोसिटी कहा जाता है
सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बढ़ते हुए इंदौर का जिक्र किया है और लिखा है कि दिल्ली, बैंगलोर जैसे बड़े मेट्रोपोलिटन शहरों में व्यापार-व्यवसाय के लिए पहुंचने वाले लोग एरोसिटी में ही रुकते हैं, वहीं पर उनकी बिज़नेस मीटिंग, कॉन्फ्रेंस आदि होती है जिससे शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होता है और एयरपोर्ट के पास होने से यात्रियों का भी समय बचता है।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि एरोसिटी के होने से शहर में कमर्शियल गतिविधियां भी तेज़ी से बढ़ती है और लोगों को रोजगार के अवसर मिलते हैं। इंदौर बेहद तेजी से बढ़ता हुआ शहर है और एरोसिटी बनने से यहां विकास की गति तेज होगी। अतः इंदौर एयरपोर्ट के पास एरोसिटी बनाने के लिए मा. मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा है।


