हर महीने श्रद्धालु जाते हैं भगवान राम के दर्शन करने – शुक्ला

*फिर 600 नागरिकों का समूह अयोध्या की यात्रा पर रवाना*

इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के नेतृत्व में 600 नागरिकों का जत्था आज भगवान राम लला के दर्शन करने के लिए अयोध्या की यात्रा पर रवाना हो गया । हर महीने शुक्ला के विधानसभा क्षेत्र के 1 वार्ड के 600 नागरिक इस यात्रा पर जा रहे हैं।

भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में जाकर राम लला के दर्शन करने के लिए आज शनिवार को एक बार फिर एक जत्था इंदौर से रवाना हो गया । विधायक संजय शुक्ला के द्वारा नागरिकों के मन में राम भक्ति को बढाने का सिलसिला जारी है । शुक्ला के द्वारा शुरू किया गया नागरिकों की अयोध्या यात्रा का सिलसिला जारी है । इस कड़ी में आज शनिवार को छिपा बाखल क्षेत्र के वार्ड के 600 नागरिक अयोध्या की यात्रा पर रवाना हुए । शुक्ला के द्वारा 1 साल से अधिक समय पहले से नागरिकों की अयोध्या यात्रा का सिलसिला शुरू किया गया था । यह सिलसिला हर महीने अनवरत जारी है । इसके अंतर्गत हर महीने में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले किसी न किसी वार्ड के 600 नागरिकों को रेल के माध्यम से अयोध्या की यात्रा पर ले जाया जाता है । इन यात्रियों के द्वारा अयोध्या में भगवान राम लला के जन्मभूमि पर जाकर दर्शन किए जाते हैं । सरयू नदी में दीपदान किया जाता है । अयोध्या के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी दर्शन भजन कीर्तन किए जाते हैं ।

विधायक शुक्ला ने बताया कि आज वार्ड क्रमांक 8 के रहवासियों का समूह अयोध्या की यात्रा पर रवाना हुएं । यह समूह बिलकेश्वर महादेव मंदिर छीपा बाखल सरकारी स्कूल के पास एकत्र हुआ ,जहां पर भगवान शिव का अभिषेक किया गया । उसके बाद में हनुमान चालीसा का पाठ कर सभी यात्री शोभायात्रा के रूप में रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए । रेलवे स्टेशन से यह सभी यात्री अपने विधायक संजय शुक्ला के साथ अयोध्या की यात्रा पर रवाना हुए । यात्रियों के द्वारा जय श्रीराम का उद्घोष किया गया ।