▪️ *शातिर मोबाईल स्नैचर, लूटे गए 5 मोबाईल फोन सहित पुलिस थाना भँवरकुआं की गिरफ्त में।
*बदमाश से 5 मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त एक्टीवा गाड़ी को पुलिस ने किया बरामद।*
इन्दौर – शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में समाती संबंधी अपराध जैसे लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी करने वाले बदमाशों व संदिग्धों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के लिए दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना भवरकुआं द्वारा कार्यवाही करते हुए एक शातिर लुटेरे को पकड़ा गया है।
पुलिस थाना भवरकुआं की टीम द्वारा दिनांक 13.04.2023 को ईलाका भ्रमण के दौरान संदिग्ध बदमाश को पकडा जिससे बदमाश की पहचान प्रिंस गोडवानी के रुप में हुई । बमदाश से विस्तृत पूछताछ करते बदमाश से मोबाईल फोन जिसमें सैमसंग, वीवो, रियलमी व ओप्पो कम्पनियो के कुल 5 मोबाईल मिले। जो उसने थाना पलासिया, तुकोगंज, अन्नपुर्णा व अन्य क्षेत्रो में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देकर फोन लूट की घटनाएं थी। आरोपी से लूटे गए 5 मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त एक ग्रै कलर की एक्टीवा भी पुलिस ने जप्त की गई।
बदमाश अपने साथी राईडर के साथ झपट्टा मार, करता था मोबाईल फोन छिनने की वारदात, जिसमें उसके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बदमाश के व्दारा थाना तुकोगंज क्षेत्र में भी एक सोने की चेन स्नैचिंग की वारदात को करना स्वीकार किया है, उक्त घटना के अलावा अन्य वारदातो के संबंध में थाना तुकोगंज पुलिस के व्दारा भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
आरोपी के विरुद्ध प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक शशिकांत चौरसिया और टीम के सउनि. मधुकर विश्वकर्मा, आर. कमलेश चोरे, आर. के.सी. शर्मा, साईबर एक्सपर्ट डीसीपी जोन-4,आशीष शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही ।

