इंदौर।प्रेस्टीज ग्रुप के संस्थापक पद्मश्री डॉ. एन.एन जैन के आशीर्वाद से, प्रेस्टीज एजुकेशन सोसाइटी के निर्देशक डॉ. केतन जैन के सटीक और उचित मार्गदर्शन के साथ, प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च, इंदौर में वार्षिक उत्सव-उर्जोत्सव के साथ आनंदित होने की परंपरा इस वर्ष भी आयोजित की गयी। ऊर्जोत्सव२०२३ में चार प्रमुख कार्यक्रमों – प्रेस्टीज मॉडल यूनाइटेड नेशंस (पीएमयूएन), स्पोर्ट्स मीट, टेक-एचआर मीट एंड टेक फेस्ट और कल्चरल फेस्ट को दर्शाया गया
इसी उत्सव में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, खो-खो, बास्केट बॉल, कबड्डी, शतरंज, कैरम, फुटबाल, बडमिंटन और क्रिकेट जैसे विभिन्न खेल आयोजनों में अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया। स्पोर्ट्स मीट का सफल संचालन प्रो धर्मेश बारोदिया ,हेडमैकेनिकल डिपार्टमेंट एव श्री विक्रम हंसारी द्वारा किया गया ऊर्जोत्सव में आयोजित टेक्निकल फेस्ट तकनीक के कार्यान्वयन के साथ-साथ विद्याथियों के तकनीकी कौशल को बढ़ावा देने का कार्य किया ।इस उत्सव में कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस, ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल, सिविल और मैकेनिकल जैसे सभी इंजीनियरिंग विभागों द्वारा प्रोजेक्ट प्रदर्शनियां, कार्यशालाएं, प्रतियोगिताएं और टेक-वार्ता शामिल की गई। मंत्रमुग्ध कर देने वाले गायन और नृत्य प्रदर्शनों के साथ सांस्कृतिक उत्सव ने ऊर्जोत्सव में नयी ऊर्जा भर दी ।प्रेस्टीज ग्रुप के अध्यक्ष डॉ देविश जैन ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया व भविष्य में सर्वांगीण विकास के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया ।डॉ मनोजकुमार देशपांडे ,निर्देशक ने इंजीनियरिंग के छात्रों को टेक्निकल के साथ साथ सांस्कृतिकप्रतियोगिताओं का महत्व समझाया ।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो कीर्ति पटवर्धन ,ह्यूमैनिटी डिपार्टमेंटएव व प्रो अजय जयसवाल कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ने किया।


