दोपहिया वाहन चोरी करने वाली बाग, टांडा जिला धार की गैंग, पुलिस थाना भँवरकुआं की गिरफ्त में।
इन्दौर – शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु अवैधानिक गतिविधियों के विरुद्ध इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही के अनुक्रम में पुलिस थाना भवरकुआं द्वारा दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक शातिर गैंग को पकड़ा गया है।
दिनांक 04.02.23 को फरियादी की रिपोर्ट किया की मोटरसाईकल हीरो होण्डा एचएफ डिलक्स क्रमांक MP41ZA4609 को अज्ञात बदमाश तीन ईमली बस स्टैण्ड के पास इन्दौर से चुरा कर ले गये है । उक्त मो.सा. की चोरी की घटना पर से थाना भँवरकुआं पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भँवरकुआं व्दारा पुलिस टीम तैयार की घटना के आने व जाने के समस्त मार्गो के सीसीटीव्ही कैमरो के फुटेज एवं घटना में आये हुलिये के बदमाशो को चेक किया। इसी दौरान मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई की, तीन ईमली के पास से चोरी गई मोटरसाईकल को बैचने की फिराक में कुछ संदिग्ध बारदान मण्डी पालदा इन्दौर के पास घुम रहे है । पुलिस व्दारा मौके पर जाकर संदिग्ध बदमाशो को पकड़ा और उनसे मोटर साईकल के कागजात मांगते जो नही होना बताये। पुछताछ करते बदमाशो की पहचान *1- अरुण बामनिया उम्र 18 साल निवासी टाण्डा जिला धार, 2- प्रेम सिंह मेडा उम्र 28 साल निवासी जिला झाबुआ, के साथ 5 विधि विरुध्द बालक के रुप में हुई।* पुलिस द्वारा बदमाशों से पूछताछ पर उनके कब्जे से इन्दौर शहर, देहात व जिला धार के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई कुल 9 मोटरसाईकले बरामद की गई, जिसमें अपराधों की जानकारी आदि प्राप्त की जा रही है।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिनके अनुज विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपियो व विधि विवादित बालको से अन्य वारदातो के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है । कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं व उनि. जितेन्द्र कुमार, सउनि. अनुज कुमार झा, प्रआर. लक्ष्मण वास्कले, प्रआर. सतीश अंजाना, आर. कपील, आर. दीपक, आर, संदीप, आर. बृजकिशोर, आर. हर्षद, आर. श्याम, आर. आशीष शुक्ला, की सराहनीय भूमिका रही ।


