भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा व्यापारी महासम्मेलन का आयोजन — महासम्मेलन में 25,000 व्यापारी होंगे एकत्रित
इंदौर। व्यापारियों की समस्या के निराकरण एवं सभी व्यापारिक संस्थानों को एक मंच पर लाकर व्यापारियों की प्रक्रिया सरलीकरण एवं उचित प्लेटफार्म बनाने के उद्देश्य से भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ व्यापारियों का महाकुंभ आयोजित करने वाला है। शहर के मध्य प्रेस क्लब स्थित होटल महफिल में 125 व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
इसके निमित्त भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के नगर संयोजक श्री धीरज खंडेलवाल व प्रकोष्ठ के नगर मीडिया प्रभारी संतोष वाधवानी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा 16 अप्रैल को होने जा रहा व्यापारी महासम्मेलन की रूपरेखा तय कर सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम की रूपरेखा के स्वरूप दायित्व निर्वहन हेतु कार्य विभाजन किया गया, जिसमें यह निश्चित किया गया है कि श्री खंडेलवाल जी के नेतृत्व में 25000 व्यापारियों को निमंत्रण दिया जाएगा । उक्त कार्यक्रम में प्रदेश की जननायक लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान साहब भी शिरकत करेंगे। उक्त कार्यक्रम में शहर के सभी प्रमुख 131 एसोसिएशन के अध्यक्ष महामंत्री और शहर के सभी प्रबुद्ध व्यापारी गण भी उपस्थित रहेंगे। अनुमान है कि व्यापारियों का यह होने वाला सबसे बड़ा आयोजन होगा जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अनेक घोषणाएं भी करेंगे।

