वीर बगीची में हनुमान जन्मोत्सव प्रारंभ, फलों में विराजित अलीजा सरकार के दर्शनों के लिए उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

 

11 हजार मिट्टी के दीपों से रोशन हुई वीर बगीची, आज होगा महाअभिषेक व अखण्ड रामायण पाठ

5 हजार किलो फल महल (तरबूज) में विराजे अलीजा सरकार

25 मजदूरों ने 15 घंटो में तैयार किया फल महल

6 अप्रैल को स्वर्ण आभूषणों से होगा अलीजा का श्रृंगार, 50 हजार भक्त ग्रहण करेंगे महाप्रसादी, 25 प्रकार के विभिन्न किस्मों के फूलों से सजेगा फूल बंगला

इन्दौर ।पंचकुईया स्थित वीर बगीची में 3 दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव की शुरूआत मंगलवार को अलसुबह अभिषेक-पूजन के साथ हुई। प्रथम दिन वीर बगीची में फल महल में अलीजा सरकार ने भक्तों को दर्शन दिए। वहीं शाम को 11 हजार मिट्टी के दीपों से वीर बगीची को रोशन किया गया। हनुमान जन्मोत्सव में यहां भगवान शंकर, हनुमान की आकर्षक पेटिंग भी की गई है जो यहां आने वाले भक्तों को आकर्षित कर रही है। वीर बगीची में आयोजित हनुमान जन्मोत्सव बाल ब्रह्मचारी पवनान्दजी महाराज के सान्निध्य में आयोजित किए जा रहे हैं।
वीर अलीजा भक्त मंडल ने बताया कि 3 दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव में अलीजा सरकार का 5 हजार तरबूजों से फल महल बनाया गया था। फल महल बनाने में 25 लोगों की टीम लगी थी जिन्होंने 15 घंटों में यह फल महल तैयार किया था। वहीं शाम को दीप उत्सव मनाया गया। जिसमें अलीजा के भक्त मिट्टी के दिए अपने घरों से लेकर आए थे जिन्हें उन्होंने वहां रोशन कर अलीजा सरकर से देश में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे इसके लिए प्रार्थना भी की। वहीं शाम को भक्त मंडल ने हनुमान चालीस का पाठ भी किया।

भगवा ध्वज से सजाया परिसर –
बाल ब्रह्मचारी पवनान्दजी महाराज ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के तहत वीर बगीची को भगवा ध्वज से सजाया गया है। मंदिर परिसर के मुख्य द्वार को भगवामय किया गया है। इसी के साथ परिसर में भी भगवा ध्वज लहराए गए हैं।

दर्शन-पूजन व दीप रोशन में लगी कतारें-
वीर अलीजा भक्त मंडल ने बताया कि शाम को आयोजित हुए दीप उत्सव में अलीजा सरकार के भक्तों का जनसैलाब उमड़। महिलाओं, पुरूष, युवा व बच्चों ने भी इस दीप उत्सव में अपनी भागीदारी कर वीर बगीची में दीप रोशन किए। वहीं शाम को आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ ही फल महल में विराजित अलीजा सरकार के दर्शनों की भक्तों में होड़ सी मची रही।

गुरूवार को महाअभिषेक महोत्सव-
बुधवार 5 अप्रैल को प्रात: 9 बजे राजाधिराज श्री वीर अलीजा सरकार का केसर, औषधियों का पानी, चंदन, 101 लीटर दुध, इत्र और पंचामृत से महाअभिषेक 11 विद्वान पंडितों एवं आश्रम के वेदपाठी छात्रों द्वारा वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ किया जाएगा। वहीं 12 बजे महाआरती एवं इसी दिन अखण्ड रामायण पाठ की शुरूआत भी होगा। जो सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर अगले दिन सुबह 9 बजे तक जारी रहेगा।

स्वर्ण आभूषणों से होगा अलीजा का सरकार- गुरूवार 6 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव पर वीर बगीची में अलीजा सरकार का स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार होगा। स्वर्ण श्रृंगार में 17 ग्राम सोने के बरक से अलीजा सरकार को स्वर्ण चोला चढ़ाया जाएगा। सुबह 6 बजे भक्त मण्डल एवं श्रद्धालुओं द्वारा जन्म आरती की जाएगी। वहीं शाम 5 बजे महाआरती कर भगवान को छप्पन भोग समर्पित किए जाएंगे।

फूल बंगला सजेगा- श्रीश्री 1008 श्री बाल ब्रह्मचारी प्रभुवानन्दजी सद्गुरू महाराज के शिष्य बाल ब्रह्मचारी पवनान्दजी महाराज के सान्निध्य में आयोजित होने वाले हनुमान जन्मोत्सव वाले दिन वीर बगीची को 25 प्रकार के विभिन्न किस्मों के फूलों से फूल बंगला भी सजाया जाएगा। जिसमें आरकेट, लीली, मोगरा, एनथोरियम, गेंदा, सेंवती सहित अन्य फूल होंगे।

भंडारे की व्यवस्था बदली – हनुमान जयंती के अवसर पर वीर बगीची में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। जिसमें हजारों भक्त भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं। इस वर्ष भक्तों की ज्यादा संख्या को देखते हुए मुख्य मार्ग पर पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। वीर बगीची में होने वाले इस विशाल भंडारे में लगभग 50 हजार भक्त भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे। भंडारे में अलीजा भक्त मंडल के 300 से अधिक भक्त व्यवस्था देखेंगे।

यह पकवान रहेंगे भंडारे में –
वीर अलीजा भक्त मंडल ने बताया कि अलीजा सरकार का विशाल भंडार रात 3 बजे तक चलता है। इस वर्ष भंडारे में चक्की, नुकती, पूड़ी, सेंव, झोलिया और सब्जी का भोग वीर अलीजा को लगाया जाएगा। इसके पश्चात भंडारे की शुरूआत की जाएगी। विशाल भंडारा शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा जो अंतिम भक्त आने तक जारी रहेगा।