दशहरा मैदान पर राम जानकी सर्व विजय महायज्ञ की परिक्रमा में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब

इंदौर, । दशहरा मैदान स्थित ‘अवध लोक’ पर चल रहे श्रीराम जन्मोत्सव में श्रीराम जानकी सर्व विजय महायज्ञ की यज्ञशाला में आज भी दिनभर परिक्रमा करने वालों और अयोध्या के रामलला के मंदिर की प्रतिकृति में विराजित राम दरबार के दर्शनार्थ सुबह से देर रात तक भक्तों का मेला जुटा रहा। परिक्रमा करने वालों में नेत्रहीन, दिव्यांग, मूक-बधिर लोग भी शामिल हुए, वहीं राम दरबार के दर्शन एवं आरती के लिए तो भक्तों में लगातार स्पर्धा मची रही। सोमवार 27 मार्च को सुबह 9.30 बजे आर्ट ऑफ लिविंग के सूत्रधार श्री श्री रविशंकर भी ‘अवध लोक’ में पधारकर सबके राम आयोजन को सार्थक बनाएंगे।

                सबके राम लोक कल्याण समिति के संयोजक महेन्द्रसिंह चौहान एवं श्रीमती प्रवीणा अग्निहोत्री ने बताया कि श्रीराम जानकी सर्वविजय महायज्ञ की परिक्रमा करने के लिए सुबह से ही भक्तों की कतारें लगना शुरू हो गई थी। तेज धूप एवं दोपहर में तपती गर्मी के बावजूद भक्तों का जोश एवं उत्साह कम नहीं हुआ हालांकि यज्ञशाला के चारों ओर कारपेट बिछाया गया है। यज्ञशाला के बाहर गोमाता की सेवा के लिए भी व्यवस्था रखी गई है। बड़ी संख्या में यज्ञ में शामिल युगल यहां आकर गोसेवा का पुण्य लाभ भी उठा रहे हैं।

                रविवार की छुट्टी होने से आज रामलला के मंदिर की प्रतिकृति में विराजित राम दरबार के दर्शनार्थ भक्तों का मेला सुबह से देर रात तक लगा रहा। सुबह की आरती में भी दस हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए, वहीं संध्या आरती में तो 20 से 25 हजार श्रद्धालु मौजूद रहे। आरंभ कत्थक स्टूडियो की दमयंती भाटिया मिरदवाल ने संध्या को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में कत्थक नृत्य के विभिन्न स्वरूपों की प्रस्तुतियों से हजारों दर्शकों को भाव विभोर बनाए रखा। कलाकारों का स्वागत महेन्द्रसिंह चौहान, प्रवीणा अग्निहोत्री,दीपक यादव आदि ने किया।