*पूर्व विधायक पटेल ने दी नववर्ष की शुभकामना, बांटा गुड़ धनिया

 

इंदौर । पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने आज नागरिकों को नववर्ष की शुभकामना देते हुए पूर्व धनिया का वितरण किया । उन्होंने मुसाखेड़ी चौराहे पर खड़े रहकर व्यापारियों और राहगीरों को हिंदू नूतन वर्ष के प्रारंभ होने की बधाई दी । इस अवसर पर गुड़ धनिया का प्रसाद भी वितरित किया गया । श्री पटेल के साथ संतोष यादव, चेतन सिंह चौधरी, लकी रायकवार, श्रेयस वर्मा, करण यादव , नर्मदा प्रसाद मेहरा, मोनू यादव, कृष्णा राठौड़, छीतू सिंह भी मौजूद थे ।