हनुमान चालीसा का पाठ कर 600 श्रद्धालुओं का समूह अयोध्या रवाना

*राम लला हम आएंगे, दर्शन करके जाएंगे – शुक्ला*

इंदौर । कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा चलाए जा रहे अयोध्या यात्रा अभियान के अंतर्गत आज हनुमान चालीसा का पाठ कर 600 श्रद्धालुओं का समूह भगवान श्री राम लला के दर्शन करने के लिए अयोध्या रवाना हो गया । इस समूह को उनके परिवार जनों ने भाव विभोर होकर अयोध्या के लिए विदा किया ।

विधायक शुक्ला के द्वारा पिछले साल से अपने विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड से 1 महीने में 600 नागरिकों के समूह को अयोध्या की यात्रा कराई जा रही है । इस यात्रा पर जाने वाले भक्तगण प्रभु श्री राम की जन्म स्थली पर जाकर राम जी के दर्शन करते हैं । इसके साथ ही सरयू नदी में दीपदान करने के साथ अयोध्या के अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण करते हैं । इस कडी में आज वार्ड क्रमांक 4 के 600 श्रद्धालु भगवान राम लला के दर्शन के लिए रवाना हुए ।
अयोध्या के लिए रवाना होने से पहले सभी श्रद्धालु सुबह 11 बजे पर पंचमुखी हनुमान मंदिर सुखदेव वाटिका पर एकत्र हुए । जहाँ उनका स्वागत किया गया। यहाँ पूजा और आरती करने के साथ श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया । इस मौके पर विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि राम लला हम आएंगे, दर्शन करके जाएंगे । हम सभी को अयोध्या में भगवान राम की जन्म स्थली से दर्शन का बुलावा आया है । भगवान के बुलावे के बगैर कोई भी वहां तक नहीं जा सकता है ।
इसके बाद सभी यात्री शोभायात्रा के रूप में बसों से रेलवे स्टेशन पहुँचें। रेलवे स्टेशन पर ढोल ढमाके के साथ इन श्रद्धालुओं को पटना एक्सप्रेस से बिदाई दी गई ।