भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक  पर सफेद मंदिर से निकली भव्य पालकी यात्रा– साथ चले सैकड़ों समाज बंधु

इंदौर,  ।  जैन समाज के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव में बुधवार सुबह पीपली बाजार स्थित सफेद मंदिर से अ.भा. श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक युवक महासंघ की इंदौर इकाई के तत्वावधान में विशाल पालकी यात्रा निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर पहुंची। यहां नवकार परिवार की ओर से अष्टप्रकारी पूजा, नवकारसी एवं साधु-साध्वी भगवंतों के मंगल आशीर्वचन सहित विभिन्न अनुष्ठान हुए। मुनि प्रवर रजतचंद्र विजय म.सा. ने इस अवसर पर अपने आशीर्वचन में कहा कि दादा आदिनाथ की प्रेरणा से परिवार एवं समाज में श्रेष्ठ संस्कारों की स्थापना की जाना चाहिए।  एक सभ्य, शालीन और हिंसा मुक्त समाज की संरचना दादा आदिनाथ के संदेशों पर अमल से ही संभव है।

महासंघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र नाहर, महासचिव प्रीतेश ओस्तवाल एवं अमित श्रीमाल ने बताया कि सफेद मंदिर से प्रारंभ हुई पालकी यात्रा में घोड़े, बग्घी, बैंड गाड़ी, भजन एवं गरबा मंडलियां, कलश एवं ध्वजधारी महिलाएं,  आदिवासी नृत्य टोलियां, ढोल-ताशे आदि के साथ ही नवकार परिवार के सदस्य पूजा के वस्त्रों में भगवान आदिनाथ की सुसज्जित पालकी कांधों पर लेकर चल रहे थे। अनेक युवा इंद्र-इंद्राणी के श्रृंगार में पालकी के आगे नाचते-गाते हुए शामिल हुए। पालकी यात्रा में विभिन्न महिला मंडल भी रंग बिरंगी वेशभूषा में जयघोष करते हुए एवं ध्वज लहराते हुए शामिल हुए।  मानव सेवा गतिविधियों के तहत पंडितजी सेवा न्यास के माध्यम से  शासकीय कैंसर हास्पिटल में दवाएं एवं खाद्यान्न सामग्री हेतु आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। अंत में महासचिव प्रीतेश ओस्तवाल ने आभार माना।