आदर्श विद्या मंदिर माचलपुर में वार्षिकोत्सव संपन्न



माचलपुर:- नगर की शैक्षणिक संस्था आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ।
वार्षिकोत्सव समारोह नायब तहसीलदार नवीन चन्द्र कुंभकार ,थाना प्रभारी , जितेन्द्र अजनारे,बीआरसी गजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता एवं पेंशनर शिक्षक संघ के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गीता बाई मालवीय एवं भूतपूर्व सैनिक मौजूद थे।सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।अतिथियों सहित देश की रक्षा में अपना अधिकांश जीवन समर्पित करने वाले भूतपूर्व सैनिकों , पेंशनरों का स्कूल प्राचार्य जगदीश गुर्जर एवं स्टाफ द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।आयोजन मैं देश भक्ति गीत,जल संरक्षण, मालवी लोकगीत नृत्य, सहित रामायण पर आधारित लव कुश कांड की शानदार प्रस्तुतियों की दर्शकों द्वारा खूब सराहना की गई।देर रात तक चले वार्षिकोत्सव समारोह में आदर्श विद्या मंदिर स्कूल स्टाफ सहित जीरापुर तक के निजी विद्यालयों के संचालक,स्कूली बच्चों के अभिभावक,नगर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक,एवं बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

मध्य प्रदेश दर्शन से प्रदेश ब्यूरो चीफ अरुण मंडलोई की रिपोर्ट