माचलपुर नगर में हाट बाजार हो या अन्य दिन यहां फल विक्रेता सड़े गले फल बेच रहे हैं ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कम रेट में फल विक्रेता सड़े फल टिका रहे हैं।ऐसा नहीं है कि नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारियों को यह पता है।क्यों कि नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी भी हाट बाजार में सब्जी और फल खरीदने निकलते होंगे ।लेकिन शायद उन्हें यह सड़े गले फल नहीं दिखाई नहीं देते हो।या फिर देखकर भी आंखें फेर लेते हो। आखिर नगर परिषद का जिम्मा भी होता है कि उसके परिक्षेत्र में फल हो या सब्जी ताज़ा मिलना चाहिए जिससे लोगों की सेहत तंदुरुस्त बनी रहे।ग्राहक दिनेश ने बताया कि माचलपुर हाट बाजार में फल विक्रेताओं द्वारा सबसे निम्न स्तर के फल बेचे जाते हैं।इस मामले में जब नगर परिषद सीएमओ भूपेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने हास्यास्पद जवाब देते हुए कहा कि आप खबर छापें ।मतलब जब कोई पत्रकार खबर छापेगा तब नगर परिषद के जिम्मेदार हरकत में आएंगे।यूं उन्हें कोई लेना देना नहीं चाहे फल हो या सब्जी सड़े बिक रहे हैं तो बिके उन्हें क्या फर्क पड़ता है।आम जनों की सेहत बिगड़े तो बिगड़े समझ में नहीं आता कि जिम्मेदार अधिकारी की यह कैसी मानसिकता है।
मध्य प्रदेश दर्शन से ब्यूरो चीफ अरुण मंडलोई की रिपोर्ट