माचलपुर= नगर में शनिवार को श्री देवनारायण भगवान की जयन्ति पर गुर्जर समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा श्री देवनारायण मन्दिर पड़ापड़ का देवरा से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकली, जिसका विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत सत्कार किया गया। दोपहर 2 बजे करीब शोभायात्रा गुर्जर समाज छात्रावास गोघटपुर रोड़ माचलपुर पहुँची, जहाँ श्री देवनारायण भगवान की पूजा अर्चना के बाद सामाजिक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री प्रियव्रतसिंह,पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश पुरोहित,यशवन्त गुर्जर,बलवन्तसिंह गुर्जर,बालचन्द गुर्जर,हनुमान पाटीदार,धीरपसिंह चौहान एवं गुर्जर समाज के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। गुर्जर समाज की प्रतिभाओं को मंच पर शील्ड व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने समाजसुधार हेतु अपनी बात रखी एवं मई माह में गुर्जर समाज के विशाल सम्मेलन के आयोजन की घोषणा हुई। कार्यक्रम के अंत में श्री देवनारायण नवयुवक समिति के सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त किया।
अपने उद्बोधन में पूर्व मंत्री प्रियव्रतसिंह ने श्री देवनारायण भगवान की महिमा का मंडन करते हुए कहा, कि प्रजातंत्र में एक जनसेवक को राजा की भांति नहीं, बल्कि सेवक की भाँति कार्य करना चाहिये। उन्होने अपील की, कि बेटों के साथ बेटियों की शिक्षा पर भी जोर देना चाहिये। जिस समाज की बेटियाँ आगे बड़ती है,वह समाज उन्नति की ओर अग्रसर रहता है।
मध्य प्रदेश दर्शन से ब्यूरो चीफ अरुण मंडलोई की रिपोर्ट