इंदौर, । संस्था ‘ श्री जय मां ’ की मेजबानी में शहर की धर्मनिष्ठ 350 महिलाओं के लिए 23 से 29 जनवरी तक सात दिवसीय द्वारका-सोमनाथ की यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। संस्था ने शहर के भक्तों को चार धाम और बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने का संकल्प लिया है। इसके प्रथम चरण में 23 जनवरी से यह पहली यात्रा प्रारंभ होगी। इसके पूर्व संस्था द्वारा पिछले 8 वर्षों में अनेक तीर्थ स्थलों की यात्रा भी आयोजित की जा चुकी हैं।
यात्रा संयोजक चर्चित शास्त्री अभिभाषक ने बताया कि यह यात्रा इंदौर से 23 जनवरी को शाम 7 बजे बड़ा गणपति एयरपोर्ट रोड स्थित हंसदास मठ से उज्जैन के लिए बस द्वारा प्रस्थित होगी। हंसदास मठ पर आयोजित समारोह में महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज, महामंडलेश्वर दादू महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी रामगोपालदास महाराज एवं पं. पवनदास शर्मा के सानिध्य में इस यात्रा को उज्जैन के लिए विदाई दी जाएगी। उज्जैन से यह यात्रा रेल मार्ग से द्वारका धाम, भेटद्वारका, सोमनाथ महादेव, नागेश्वर महादेव एवं वापसी में उज्जैन महाकाल होते हुए दर्शन के बाद 29 जनवरी को इंदौर लौटेगी। । यात्रा में जा रही सभी महिलाओं से कोरोना के दोनों वैक्सीन लगाने के प्रमाण पत्र भी प्राप्त किए गए हैं। संस्था ने चार धाम और बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने का संकल्प किया है।