महिला बाल विकास विभाग का नवाचार

इंदौर । महिला बाल विकास विभाग जिला इंदौर के छावनी स्थित कार्यलय वन स्टॉप सेंटर (सखी) में गैर सरकारी संगठन अक्षर सामाजिक सेवा समिति के सहयोग से विगत डेढ़ वर्ष में कुल 22 हिंसा पीड़ित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। इसी क्रम में *स्पेशल कंपेनिंग 2.0 स्वच्छ भारत* 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर में महिलाओं को जया शेट्टी द्वारा *बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट* का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। और प्रशिक्षित महिलाओं में से कुल 3 महिलाओं के द्वारा बनाई गई सामग्री की प्रदर्शनी कार्यालय परिसर, वन स्टॉप सेंटर में लगाई गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधौलिया जी के अनुसार ऐसी ट्रेनिंग लगातार विभाग द्वारा दी जा रही है और उसमे विभिन्न गैर सरकारी संगठनों से सहायता प्राप्त किब्जा रही है,अभी ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्व सहायता समूह को इसका निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और महिलाओं के द्वारा बनाई गई सामग्री के विक्रय हेतु उन्हें प्लेटफार्म भी निशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा।इसके लिए विभिन्न विभागों और माननीय सांसद महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार हाट में भी जगह उपलब्ध करवाई जायेगी,ऐसा प्रयास किया जा रहा है।
डॉ वचना सिंह परिहार, प्रशासक, वन स्टॉप सेंटर इंदौर ने बताया कि वन स्टॉप सेन्टर या अन्य किसी भी एजेंसी में पंजीकृत घरेलू हिंसा पीड़ित महिला यदि हमसे सहायता मांगती है तो उसको आर्थिक संबल प्रदान करने का पूरा प्रयास किया जाता है। और कल दिनांक 20 अक्टूबर को महिलाओं द्वारा बनाई गई यह सामग्री सेज विश्विद्यालय के दीपोत्सव फेयर में भी भेजा जा रहा है जिससे महिलाओं को प्रोत्साहन के साथ साथ आर्थिक लाभ दिलवाया जा सके। आगे भी यदि महिलाएं अपना सामान बनाकर संपर्क करेंगी तो उन्हे भी महत्तम सहयोग प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।
आर्थिक सशक्तिकरण और स्पेशल कंपेनिंग 2.0 स्वच्छ भारत के उद्देश्य से आज ये प्रदर्शनी लगाई गई है।जिसका उदघाटन जिला कार्यक्रम अधिकारी महोदय श्री रामनिवास बुधौलिया जी द्वारा किए गया।