इंदौर । कार्यक्रम की अध्यक्षता विशिष्ठ अतिथि इंजी. नरेंद्र सिंह जी द्वारा की गई।कन्वेंशन का अंतिम दिवस दो सत्रों में विभाजित था , जिसमें निम्नलिखित वक्ताओं द्वारा अपने व्याख्यान दिये गये:-
डॉ. सूर्य प्रकाश, एम.डी. सत्य वाणी प्रोजेक्टस् एण्ड कंसल्टेंटस्, द्वारा ”आधुनिक प्रौद्योगिकियों, नवीनतम बीआईएस कोड और भूकंप प्रतिरोधी डिजाइनों का कार्यान्वयन” पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने ओस्लो नॉर्वें में हुई एफआईब कांग्रेस के ऑउट कम के बारे में संक्षिप्त में चर्चा की। तत्पश्चात् विभिन्न विषयों पर अनिल कुमार पंडित, पूर्व डायरेक्टर जनरल, पीडब्यूा डी, , इंजी. चिराग बक्षी आदि द्वारा व्याख्यान दियें गए। डॉ अनिल जोसोफ द्वारा डिमोलेशन ऑफ टविन टॉपर पर बहुत ही रोचक व्याख्यान दिया गया।
डॉ. कल्पेश भार्गव, सांईंटीफीक ऑफिसर, एच, भाभा ऑटोमिक रिसर्च सेंटर द्वारा “भूकंपीय क्षमता के लिए संरचनाओं की संरचनात्मक लेखा परीक्षा” अपना व्याख्यान दिया ।
इंजी. नरेंद्र सिंह कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए इन्दौर लोकल सेंटर एवं कार्यक्रम की आयोजन समिति को बधाई दी ।
कार्यक्रम के समापन पर इन्दौर लोकल सेंटर के मानद सचिव इंजी. डी.एस. परिहार द्वारा सभी अतिथियों, श्रोताओं एवं छात्रों को आभार प्रेषित किया।
उपरोक्त जानकारी आयोजन सचिव इंजी. दीपक शाह एवं आयोजन अध्यक्ष इंजी. आर. पी. गौतम ने दी।