इंदौर।इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स इंडिया का 37वां राष्ट्रीय सम्मेलन इस वर्ष 16 और 17 अक्टूबर को शहर में होने जा रहा है।दो दिनी सम्मेलन का विषय उदीयमान प्रौद्योगिकी और भूकंपीय सरोकार है। विषय पर आईआईटी और भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर जैसे उच्च शिक्षण संस्थान और उद्योगों के करीब 300 विशेषज्ञ और विद्यार्थी अनुभव साझा करेंगे। आयोजन के मुख्य अतिथि महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी होंगे। शनिवार को एसजीएसआईटीएस में हुई प्रेस वार्ता में सम्मेलन के आयोजन अध्यक्ष इंजीनियर आरपी गौतम और सचिव दीपक शाह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को सुबह 10 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगी।कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. एचओ ठाकरे भी उपस्थित होंगे।
रविवार दोपहर 12 बजे आइआइटी इंदौर की प्रोफेसर डा. नीलम सत्यम एसएसआई एनालिसिस विषय पर व्याख्यान देंगी। इसके बाद 12.40 बजे स्केलटन कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के सिविल इंजीनियर डा. अभय गुप्ता जानकारी साझा करेंगे। दोपहर 2.15 बजे टंडन कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विनय गुप्ता विषय के संबंध में बात करेंगे।दोपहर 3 बजे से प्रजेंटेशन और टेक्निकल पेपर्स प्रस्तुत किए जाएंगे।दूसरे दिन सत्य वानी प्रोजेक्ट कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के एमडी डा. सूर्या प्रकाश सुबह 10 बजे व्याख्यान देंगे। इसके बाद टेक्निकल पेपर प्रस्तुत किए जाएंगे। भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक डा. कपिश भार्गव, सीपीडब्लूडी के डायरेक्टर जनरल अनिल कुमार पंडित और अन्य विशेषज्ञ विषय पर बात करेंगे। इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियर्स समिति की सदस्य डा. शिल्पा त्रिपाठी ने बताया कि संस्थान द्वारा हर वर्ष देश के प्रख्यात इंजीनियर को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर डा. संदीप चौधरी, मध्य प्रदेश इलेक्टि्सिटी रेगुलेटरी कमिशन के चेयरमैन देवेंद्र कुमार शर्मा, स्केलटन कंसल्टेंट के निदेशक डा. अभय गुप्ता, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अनुराग श्रीवास्तव और छह युवा इंजीनियर को सम्मानित किया जाएगा।