सकलपंच फूलमाली समाज के बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण

इंदौर। सकलपंच फूलमाली समाज द्वारा स्व. श्रीमती मनोरमा लिम्बोदिया की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में समाज के बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी पंकजा मौरे ने की एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अर्चना वर्मा थीं।

इस अवसर पर समाज की डॉ. अर्चना वर्मा ने कहा कि सामाजिक चेतना और बच्चों के विकास में यह कार्यक्रम एक अहम् भूमिका अदा करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्ष पंकजा मोरे ने स्व. मनोरमा लिम्बोदिया को याद करते हुए कहा कि उन्होंने एक लंबे समय तक मेरे साथ कार्य किया व हमे हमेशा याद रहेंगी। इस अवसर पर प्रिया चौहान ने बच्चों की शिक्षा में पालकों की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सुषमा बुडाना, प्रतिभा विरांग, ज्योत्स्ना परमार, सपना मौर्य, मोनिका कुसमाकर, शालिनी रावल, खुसबू बिंजवा एवं प्रीति दौर उपस्थित थे। अंत में आभार प्रिंसी लिम्बोदिया ने माना।